वाराणसी। आराजी लाइन ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को जिला समन्वयक और प्रभारी बालिका शिक्षा राहुल चतुर्वेदी के निरीक्षण में सिर्फ एक शिक्षिका मिली। उन्होंने इसकी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है।
जिला समन्वयक सुबह सात बजे विद्यालय पहुंचे। यहां एकमात्र शिक्षिका सरिता आर्या के अलावा सभी स्टाफ अनुपस्थित मिले। प्रार्थना के समय छात्राएं नाश्ता कर रही थीं। उन्होंने सभी को जुटाकर प्रार्थना कराई। उनसे पूछने पर जानकारी मिली कि कुछ दिनों से वार्डन और एक पूर्णकालिक शिक्षिका विद्यालय में रात्रि निवास ना करके घर चली जाती हैं। वार्डेन ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षिका छुट्टी पर हैं मगर इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र या प्रेरणा पोर्टल पर इंट्री नहीं मिली।