नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय के स्थायी और नियमित कर्मचारियों के लिए संगीत, नृत्य और लघु नाटिका प्रतियोगिता आयोजित होगी। शिक्षा निदेशालय की शारीरिक शिक्षा शाखा ने परिपत्र जारी किया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 अप्रैल से होगा। इसके लिए नौ अप्रेल तक अपना नाम भेज सकेंगे।
एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देंगे
नई दिल्ली। स्कूली छात्रों की एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने को लेकर गीत संबंधी गतिविधियां आयोजित होंगी। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से परिपत्र जारी किया गया है। लोकप्रिय गीत को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भाषा में गाकर वीडियो तैयार किया जाएगा। गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र मौलिक कर्तव्यों को पढ़ेंगे।
मन को विचारों से मुक्त करें : श्री श्री रविशंकर
नई दिल्ली। मन की स्थिति पूरी तरह से व्यक्ति की खुशी पर निर्भर करती है, मन को सभी विचारों से मुक्त करें और स्वतंत्रता दें। ओम् नम: शिवाय मंत्र। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को जोड़ता है, यही है भारत की ताकत। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर युवाओ को योग से दूर रखा गया। उक्त बातें धर्मगुरु श्रीश्री रविशंकर ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ में मंगलवार को एक सेमिनार में कही।
81