आईईआरटी के 15 विभागों को मिलेंगे 28 शिक्षक
प्रयागराज, संवाददाता । एशिया के पहले इंजीनियरिंग डिप्लोमा संस्थान आईईआरटी को अर्से बाद जल्द 28 नए शिक्षक मिलने जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदनों की स्क्रीनिंग चल रही है। जल्द ही शिक्षक भर्ती की लिखित सूचना जारी कर दी जाएगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना होगा।
वर्षों से शिक्षकों की भर्ती न होने से इस संस्थान में नियमित शिक्षकों के 81 फीसदी पद खाली हैं। संस्थान में शिक्षकों के 176 पद स्वीकृत हैं। इनमें 144 खाली हैं। वर्तमान में 32 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच जनवरी से तीन फरवरी के मध्य लिए गए थे।
15 विभागों में होगी नियुक्ति : प्लास्टिक, ऑटो, सीटी, प्रोडक्शन, ट्यूबेल, पीएचई, आईसी, इलेक्ट्रिकल्स, मैकेनिकल, मैटीरियल में दो-दो, रेफ्रिजरेशन, मार्केटिंग, प्रैक्टिस और कम्प्यूटर में एक-एक, सिविल में चार पद पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।