अभिभावकों की बढ़ी चिंता
स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं, उसको लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए अभी तक कोई टीका भी नहीं आया है और जिस तरह से स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में वह अपने बच्चों को स्कूलों में कैसे भेजें। उन्होंने स्कूल प्रशासन से मांग की है कि वह अभी ऑनलाइन क्लास जारी रखें, ताकि जो बच्चों को स्कूल ना भेजना चाहें तो भी उनकी पढ़ाई बाधित न हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया है अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जो बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें से एक बच्चा हाल ही में दुबई से तो दूसरा बच्चा गुजरात से लौट कर आया था।
नोएडा । जिले के स्कूलों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को नोएडा के तीन और स्कूलों में कोरोना संक्रमित बच्चों के मामले सामने आए हैं। यह स्कूल नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर स्थित हैं।
सेक्टर 132 स्थित दो स्कूलों और सेक्टर 135 के स्कूल में मंगलवार को एक-एक बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। यह तीनों ही नोएडा के बड़े स्कूलों में शामिल हैं। इससे पहले नोएडा के ही सेक्टर-40 में के एक स्कूल में 13 बच्चे और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले थे। चार स्कूलों में कोरोना संक्रमण के केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
इसको लेकर जिलाधिकारी ने भी शाम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए।