बरेली : बेसिक स्कूलों से इस वर्ष लगभग 27 हजार विद्यार्थियों ने कक्षा आठ की परीक्षा पास की मगर इनमें से लगभग 10,000 ने ही कक्षा नौ में प्रवेश लिया है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग यह खोजने में जुटा है कि आखिर 17 हजार छात्र-छात्राएं कहां गए। इसके लिए विभाग ने स्कूल चलो अभियान शुरू करने का ऐलान किया है।
सामान्य तौर पर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों से आठवीं कक्षा पास कर निकले विद्यार्थी अपने आसपास के माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 में प्रवेश लेते हैं। कक्षा 9 के प्रवेश का जब आंकड़ा इकट्ठा किया गया तो पता चला कि अभी मुश्किल से 10000 प्रवेश ही हुए हैं। इससे अधिकारियों के कान खड़े हो गए है। सवाल यह उठ रहा है कि लगभग 17000 छात्र क्या पढ़ाई छोड़ कर चले गए अथवा उन्होंने बाहर के जिलों में जाकर प्रवेश ले लिया। बाहरी जिलों में प्रवेश लेने वालों की संख्या इतनी अधिक नहीं हो सकती है। ऐसे में यही माना जा रहा है कि छात्र अलग-अलग कारणों से स्कूलों में प्रवेश नहीं ले रहे हैं।
शत-प्रतिशत नामांकन को चलेगा अभियान
डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने सभी राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को स्कूल चलो अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षक रैली निकालें। घर-घर जाकर बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराएं। विद्यालय स्तर पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कक्षा पांच, कक्षा आठ और कक्षा 10 पास करने वाले समस्त विद्यार्थियों का आगामी कक्षा में शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाएगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet