झांसी। परिषदीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में ब्लूटूथ इनबिल्ड स्पीकर खरीद के लिए धनराशि आवंटित हुई थी, लेकिन अधिकांश विद्यालयों ने इनकी खरीद नहीं की है। ऐसे में बीएसए ने निर्देश जारी किए है कि विद्यालय यह सामग्री क्रय कर उपभोग प्रमाणपत्र कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
बीएसए बेदराम ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को के दिए निर्देश में बताया कि समग्र शिक्षा कार्ययोजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों में दो ब्लूटूथ इनविड स्पीकर के लिए एक-एक हजार रुपये प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय के लिए दो-दो हजार रुपये खातों में भेजे गए थे,
लेकिन भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षणों के दौरान पाया गया कि अधिकांश विद्यालयों में यह सामग्री अभी तक क्रय नहीं की गई और न ही खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों को इस संबंध में जानकारी दो गई। निर्देश में कहा गया कि समस्त प्राथमिक एवं कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय निर्धारित मानक अनुसार ब्लूटूथ इनबिल्ड स्पीकर की खरीद कर लें।
कहा है कि खंड शिक्षाधिकारी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक से उपभोग प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें। इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराए।