व्यवस्था : समूह ‘क’ व ‘ख’ के अफसरों की भी ऑनलाइन सीआर
लखनऊ-। राज्य सरकार आईएएस व पीसीएस की तरह समूह ‘क’ व ‘ख’ के अफसरों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (सीआर) ऑनलाइन लेने की व्यवस्था कराने जा रही है। इसके बाद तय समय पर सीआर तो विभागों में पहुंचेगा ही साथ में पदोन्नति का रास्ता भी साफ होगा।
पीसीएस अफसरों पर लागू हुई व्यवस्था : नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने पीसीएस अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि लेने की व्यवस्था इस सत्र से ऑनलाइन कर दी है। हर साल तय समय के अंदर इसे ऑनलाइन लिया जाएगा। आईएएस की तरह पीसीएस अधिकारी भी अपनी सीआर ऑनलाइन भरेंगे और संबंधित उच्चाधिकारी को भेज देंगे। लिंक अधिकारी तय अवधि के अंदर उसे आगे बढ़ाएगा। अभी तक पीसीएस अधिकारियों की ऑफलाइन सीआर ली जा रही थी।
मॉड्यूल पर मंथन : समूह ‘क’ व ‘ख’ वर्ग के अफसरों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार कराने की दिशा में विचार चल रहा है। इसके लिए उच्चस्तर सहमति बनने के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा। इसका मकसद अफसरों को भागदौड़ से बचाना है। समूह ‘क’ व ‘ख’ के अधिकतर अफसरों की फील्ड में तैनाती होती है और उनका समय-समय पर तबादला होता रहता है। इसलिए इन अफसरों इसे उच्चाधिकारियों से भरवाने और हस्ताक्षर कराने में काफी समय लग जाता है। नई व्यवस्था में इससे राहत मिलेगी।
पदोन्नति की राह खुलेगी : शासन का मानना है कि ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद समूह ‘क’ व ‘ख’ के अफसरों की पदोन्नतियां तय समय होंगी। अभी काफी समय लगने से पात्र समय पर पदोन्नति नहीं पाते हैं। राज्य सरकार का मानना है कि कार्मिक को उनका हक समय से मिलने पर वे और भी बेहतर तरीके से काम करेंगे।