लखनऊ ]। UP Government Jobs : उत्तर प्रदेश सरकार ने समूह ‘ग’ की विभिन्न भर्तियों के लिए अनिवार्य किये गए कंप्यूटर के ‘ओ’ लेवल कोर्स के समकक्ष अन्य कोर्स निर्धारित कर दिए हैं। सरकार ने गुरुवार को ऐसी नौकरियों के लिए कंप्यूटर प्रमाण पत्र ‘ओ’ लेवल और उसके समकक्ष कोर्स को मान्य करते हुए पाठ्यक्रम की सूची जारी कर दी है। नई भर्तियों में कंप्यूटर के यही प्रमाण पत्र अब मान्य होंगे।
कार्मिक विभाग ने इस बारे में सभी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में विभागों को कंप्यूटर के ‘ओ’ लेवल कोर्स के समकक्ष माने गए विभिन्न कोर्स की जानकारी दी गई है। उनसे कहा गया है कि कंप्यूटर ‘ओ’ लेवल कोर्स और उसकी समकक्षता निर्धारित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिय करें। यह शासनादेश भविष्य में विज्ञापित होने वाली भर्तियों पर लागू होगा।
कंप्यूटर ‘ओ’ लेवल कोर्स के समकक्ष कोर्स के निर्धारण के लिए कार्मिक विभाग ने दो सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति के सदस्य प्रबंध निदेशक यूपीडेस्को व विशेष सचिव आइटी व इलेक्ट्रानिक्स कुमार विनीत और कार्मिक विभाग के विशेष सचिव हरि प्रताप शाही थे। समिति ने गृह विभाग और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से परामर्श के बाद ‘ओ’ लेवल कोर्स से विभिन्न कोर्स की समकक्षता का प्रस्ताव दिया था जिसे मानते हुए यह शासनादेश जारी किया गया है।
यह कोर्स माने गए ‘ओ’ लेवल के समकक्ष
केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से कम से कम एक वर्ष की अवधि का ‘ओ’ लेवल पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।
केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से 10 प्लस 2 या स्नातक के उपरांत किया जाने वाला कम से कम एक वर्ष की अवधि का पीजीडीसीए/डीसीए पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।
यूपीडेस्को से उत्तीर्ण एक वर्ष का डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी उत्तीर्ण हो।
स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में कम से कम एक वर्ष कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन रहा हो।
बीएससी आइटी, एमसीए/बीटेक/ए लेवल/बी लेवल/सी लेवल के कंप्यूटर कोर्स, बीसीए, एमएससी साइबर ला एंड सिक्योरिटी, बीएससी में कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन एक विषय के रूप में कम से कम किसी एक वर्ष में।
केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से हाईस्कूल के बाद कम से कम एक वर्ष की अवधि का कंप्यूटर में डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।
केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन से कंप्यूटर में कम से कम वर्ष की अवधि का पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।
आइटीआइ से 52 सप्ताह का कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंस कोर्स उत्तीर्ण हो।
केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से तीन वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी/इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग उत्तीर्ण हो।
केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से 10 प्लस 2 के बाद कंप्यूटर में कम से कम एक वर्ष की अवधि के यह पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो – डिप्लोमा इन आफिस आटोमेशन एंड पब्लिशिंग, डिप्लोमा इन आफिस मैनेजमेंट एप्लीकेशन, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशंस, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, डिप्लोमा इन कंप्यूटराइज्ड फाइनेंशियल अकाउंटिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर स्किल्स, डिप्लोमा इन कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग, डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग, डिप्लोमा इन इंफार्मेशन सिस्टम आडिट, डिप्लोमा इन साफ्टवेयर मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन साफ्टवेयर टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन डेस्कटाप पब्लिशिंग, मास्टर डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंफार्मेशन एंड सिस्टम मैनेजमेंट, मास्टर डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन माडर्न आफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रिटेरियल प्रैक्टिस, कंटीन्यूअस इंटीग्रेशन एंड सिस्टम नेटवर्किंग कोर्स, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर साफ्टवेयर टेक्नोलाजी, एडवांस डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, एडवांस डिप्लोमा इन इंफार्मेशन टेक्नोलाजी, आटोमेटेड डाटा प्रोसेसिंग कोर्स, एडवांस डिप्लोमा इन साफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आल इंडिया ट्रेड टेस्ट्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर वेब डिजाइनिंग।