लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि मंडलीय अधिकारी जिलों में जाकर देखें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्य सही से हो रहे हैं। बजट का उपयोग उसी कार्य में हो रहा है, जिसके लिए धन दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य वर्ष में कम से कम दो बार छात्र-छात्रओं के अभिभावकों के साथ वार्ता अवश्य करें। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को योजना भवन में विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक में विभागीय कार्यों के प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की।