रिकॉर्ड: सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टी में 2500 केस सुनेग
नई दिल्ली। अगले हफ्ते शनिवार से पड़ने वाली गर्मी की छुट्टियों में सुप्रीम कोर्ट ढाई हजार केसों का निस्तारण करेगा। कोर्ट ने इन केसों की सूची जारी कर दी है, जो पिछले 2010 से लेकर 2022 तक सर्वोच्च अदालत में लंबित हैं। इनमें ज्यादातर आपराधिक, सिविल और अन्य मुकदमे शामिल हैं।
ग्रीष्मावकाश में केस निपटाने के लिए बेंचों को बुलाने का सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक है, क्योंकि इससे पूर्व इस दौरान अवकाशकालीन पीठ (एक या दो पीठ) बैठती थीं। ये आकस्मिक मामले, जैसे जमानत, स्टे आदेश, विध्वंस आदेश के खिलाफ आए मामले ही सुनती थीं। सुप्रीम कोर्ट में ये अवकाश 21 मई से 10 जुलाई तक रहेगा।
स्थगन नहीं देंगे: कोर्ट ने सुनिश्चित किया है कि गर्मियों के लिए सूचीबद्ध किए गए इन केसों के वकील स्थगन न मांगें। यदि उन्हें स्थगन चाहिए तो इसके लिए वे 20 मई या उससे पहले आवेदन दे दें। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। ऐसे में यदि वकील पेश नहीं हुए तो कोर्ट केस का स्वत: निपटारा कर देगा, जो केस का खारिज करना भी हो सकता है। कोर्ट के इस आदेश से वकीलों में हलचल बढ़ गई है। वे अपनी छुट्टियां व्यवस्थित कर रहे हैं।