इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है। शनिवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सीनेट हाल में हुई कार्य परिषद की बैठक में तीन विषयों में शिक्षकों के 52 पदों पर चयन का लिफाफा खोला गया। दीन दयाल उपाध्याय पीठ के लिए एक और कर्मचारी भर्ती के ग्रुप ए के तहत तीन चयनितों के नाम पर काउंसिल ने मुहर लगाई।
पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि इससे पूर्व तीन विभागों में 48 शिक्षकों का चयन पूर्व की कार्य परिषद की बैठक में किया जा चुका है। नियुक्तियों में इविवि ने शतक का आंकड़ा पार कर कुल 104 नियुक्तियां कर दी हैं। शनिवार को कार्य परिषद् में कुल 56 नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है। इनमें जंतु विज्ञान में शिक्षकों के 25 पदों के सापेक्ष प्रोफेसर के एक, एसोसिएट प्रोफेसर के तीन और असिस्टेंट प्रोफेसर के 21 चयनितों का लिफाफा खोला गया। थिएटर और फिल्म सेंटर में चार पदों के सापेक्ष एसोसिएट प्रोफेसर के एक और असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन, संस्कृत में 23 पदों के सापेक्ष प्रोफेसर के दो, एसोसिएट प्रोफेसर के दो और असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद शामिल हैं।
विश्वविद्यालय को मिले तीन कर्मचारी
इविवि में कर्मचारी भर्ती के ग्रुप ए के तहत तीन नियुक्तियों पर काउंसिल ने अंतिम लगा दी है। लेखा परीक्षक पद पर नवीन चंद्र, कार्यकारी अभियंता के पद पर प्रेमचंद्र मिश्र और चिकित्सा अधिकारी के पद पर यशस्विनी श्रीवास्तव के नाम का लिफाफा खोला गया। वहीं, प्रतिष्ठित दीन दयाल उपाध्याय पीठ के लिए प्रो. मधुरेंद्र कुमार की नियुक्ति की गई। कॉमर्स विभाग के प्रो. आरके सिंह का कैस के तहत प्रोन्नति का लिफाफा खोला गया। इस अवसर पर काउंसिल के सदस्यों ने कुलपति के सराहनीय और अथक प्रयासों की सराहना की। इविवि में कर्मचारी भर्ती के तहत लगभग 400 ग्रुप ‘बी’ ‘सी’ और एमटीएस पदों का चयन जून में होने की संभावना है।
इनका खुला लिफाफा
थिएटर और फिल्म सेंटर: विधू खरे दास एसोसिएट प्रोफेसर, अनिर्बान कुमार, राजमनि मौर्या, विशाल विजय का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है।
जन्तु विज्ञान: वृजेश त्रिपाठी प्रोफेसर, कपिंदर, रश्मि श्रीवास्तव, पद्मासन सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, मनीष शर्मा, प्रदीप चंद्र, पुष्पपंक, पूनम कुमारी, राहुल, रामराज पी, खंगेमबम चेरिता देवी, राजेश कुमारी, एन गंगबम सरत सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, दीपक कुमार, रब्बिंद सिंह अमरथियल, अनीता पाल, प्रतीक कुमार, जगदीश सैनी, शशांक कुमार मौर्या, गौरव मजूमदार, डॉ. रीतू मिश्रा, ज्योति परमार, अरूप चटर्जी, अरिंदम बंद्योपाध्याय का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है।
संस्कृत: डॉ. अनिल प्रताप गिरि, डॉ. प्रयागनारायण मिश्र प्रोफेसर, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. निरूपमा त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. रेनू शर्मा, राघवेंद्र मिश्र, ललित कुमार, कल्पना कुमारी, सुरेंद्र प्रकाश, अनिल कुमार, मीनाश्री जोशी, रश्मि यादव, लेखराम, प्राचेतस, रजनी गोस्वामी, संदीप कुमार यादव, वालखड़े भूपेंद्र अरुण, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. नंदनी रघुवंशी, प्रतिभा आर्या, डॉ. संत प्रकाश तिवारी, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. आशीष कुमार का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है।