● अभ्यर्थी भर्ती में लगा रहे थे धांधली का आरोप
● एसआई भर्ती प्रक्रिया रोकने की मांग
● 21 अप्रैल से अभ्यर्थी दे रहे इको गार्डेन में धरना
लखनऊ। यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया रोकने और परीक्षा की जांच की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी यूपी पुलिस में एसआई समेत 9534 पदों पर भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे थे। अभ्यर्थी भाजपा नेताओं को ज्ञापन देना चाहते थे। मगर पुलिस ने इन सभी को गाड़यिों में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया। एसआई भर्ती के अभ्यर्थी 21 अप्रैल से ईको गार्डेन में लगातार धरना दे रहे हैं।
एक अभ्यर्थी आकाश ने बताया कि दिसम्बर 2021 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी के 9534 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई। बड़े पैमाने पर अयोग्य अभ्यर्थी पास हुए। अभ्यर्थी परीक्षा में 140 से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की जांच की मांग कर रहे हैं।