अलीगढ़, क्वार्सी फॉर्म क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में एक एसआरजी शिक्षक को अटेंडेंस रजिस्टर करना भारी पड़ गया। एसआरजी को रजिस्टर चेक करने का अधिकार नहीं हैं। जिस पर उन्हें बीएसए की कड़ी फटकार मिली। उक्त प्रकरण पर जू. शिक्षक संघ कड़ा विरोध जताया है।
अलीगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक और अधिकारी भी गजब गजब कार्य को अंजाम दे रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी अब बीएसए का कार्यकर रहे हैं। बुधवार को एसआरजी संजीव कुमार ने रजा नगर के स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानाचार्य से अटेंडेंस रजिस्टर मांग और बीएसए की तरह मार्क करते हुए रजिस्टर को सीज कर दिया। इसकी शिकायत जब जू. शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। बीएसए सतेंद्र कुमार ने एसआरजी को फोन कर जमकर फटकार लगाई। बीएसए की फटकार के बाद एसआरजी स्कूल से लौट आए। उसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एसआरजी को पत्र जारी करते हुए आदेश दिया कि कोई भी एसआरजी शिक्षण कार्य में सहयोग देने के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं करेगा। वहीं जू. शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत ने बताया कि इसकी प्रकार शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है।
74