उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रोग्रामर श्रेणी-2/कंप्यूटर ऑपरेडटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा-2021 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का हिंदी एवं अंग्रेजी कंप्यूटर टाइप टेस्ट का कार्यक्रम जारी कर दिया है। टाइप टेस्ट 19, 20 एवं 21 मई को शंभू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, झलवा में आयोजित किया जाएगा।
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के तीन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पांच मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित सभी 950 अभ्यर्थियों को टाइप टेस्ट देंगे। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एवं महत्वपूर्ण अनुदेश आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर दो फोटो और आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा रिपोर्ट करेंगे। रोल नंबर 200008 से 200346 तक के अभ्यर्थियों का टेस्ट 19 मई को सुबह नौ से 11 बजे, रोल नंबर 200349 से 200664 तक अपराह्न 12 से दो एवं रोल नंबर 200666 से 200969 तक तीन से पांच बजे तक होगा।
20 मई को रोल नंबर 200976 से 201286 तक का टेस्ट सुबह नौ से 11, रोल नंबर 201288 से 201626 का 12 से दो और रोल नंबर 201627 से 201931 तक का टेस्ट अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं, 21 मई को रोल नंबर 201932 से 202225 तक नौ से 11 और रोल नंबर 202229 से 202526 तक के अभ्यर्थियों का टेस्ट अपराह्न 12 से दो बजे तक होगा।
प्रोग्रामर श्रेणी-2 के एक पद के लिए इंटरव्यू 18 को
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में प्रोग्रामर श्रेणी-2 के एक अनारक्षित पद पर भर्ती के लिए के लिए इंटरव्यू 18 मई को सुबह नौ से अपराह्न एक बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती का विज्ञापन तीन नवंबर 2021 को जारी किया गया था।