प्रयागराज समेत प्रदेश के सात शहरों के जलकल और जल संस्थान के कर्मचारियों को अब राज्य सरकार वेतन देगी। कर्मचारियों को राज्य वित्त आयोग के मद से वेतन व अन्य भुगतान किया जाएगा। नगर निकाय निदेशक प्रयागराज, आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, झांसी और चित्रकूट कल जलकल व जल संस्थान कर्मचारियों को राज्य वित्त आयोग से वेतन देने के आदेश के साथ अप्रैल का बजट भी जारी कर दिया है। प्रयागराज जलकल विभाग को अप्रैल के वेतन के मद में दो करोड़ 88 लाख 76 हजार रुपये जारी किया है।
अपनी कमाई से करते थे सभी भुगतान
नगर निगम की तरह राज्य वित्त आयोग के बजट से वेतन व पेंशन मिलने से जलकल विभाग को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक जलकल विभाग अपनी कमाई से वेतन, पेंशन और अन्य देयकों का भुगतान करता था। इससे जलकल विभाग मरम्मत कार्य नहीं कर पा रहा था। बीच में नगर निगम को राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली राशि से जलकल कर्मियों को वेतन देने की व्यवस्था हुई। लेकिन राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली राशि में कटौती से निगम ने जलकल को बजट देना रोक दिया। इसके बाद वसूली से वेतन व अन्य भुगतानों की प्रक्रिया शुरू हुई।
वेतन का बजट शहर के लिए बनेगा वरदान : महापौर
राज्य वित्त आयोग से वेतन देने की घोणषा का महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार जलकल के कर्मचारियों को वेतन का बजट देगी तो इसका लाभ शहर के लोगों को मिलेगा। वेतन पर खर्च होने वाले वसूली के पैसे से नलकूपों की मरम्मत हो सकेगी। अब जलकल अपनी कमाई से नलकूपों का रखरखाव कर सकेगा। महापौर के मुताबिक शहरी सीमा में शामिल नए हिस्सों में भी पेयजल ढांचे का सुधार हो सकेगा।