प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर गर्मी के मौसम में राजकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लेने की मांग की है। पत्र में समाचार पत्रों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि 14 से 22 जून तक योग का कार्यक्रम चलाए जाने की योजना है। साथ ही इस कार्यक्रम में छात्रों को भी बुलाया जाना है। बढ़ते तापमान की वजह से शासन से ऐसा नहीं करने की मांग की गई है। शिक्षक संघ की ओर से पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से शिक्षक, शिक्षिकाओं को लखनऊ में ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बुलाए जाने के आदेश से अवगत कराया गया है। ऐसे कार्य के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को बुलाने के लिए कोई सरकारी आदेश जारी नहीं किया है। इसके अलावा समग्र शिक्षा योजना के विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों के बकाए वेतन के भुगतान की बात की गई है
85
previous post