वाराणसी । माध्यमिक शिक्षा विभाग का एक आदेश वित्तविहीन व सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए सिरदर्द बना है। विभाग ने सभी स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाने के निर्देश दिए हैं। कम फीस में मुश्किल से प्रबंधन चला रहे स्कूलों के लिए यह परेशानी का सबब बना है। जिले के कुल 397 स्कूलों में फिलहाल 147 इस निर्देश के अनुपालन में पिछड़े हैं।
बनारस में माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े स्कूलों का गौरवशाली इतिहास रहा है। क्वींस कॉलेज और प्रभुनारायण इंटर कॉलेज सहित कई कॉलेज 100 साल से भी पुराने हैं। यहां से पढ़े विद्यार्थी सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। स्कूलों के इतिहास और वहां की उपलब्धियों को दुनिया के सामने लाने के लिए विभाग ने सभी स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाकर स्कूल की तस्वीरें, स्थापना और यहां से निकले विद्यार्थियों की जानकारी देने के लिए कहा था।
सभी वेबसाइट को माध्यमिक शिक्षा की मुख्य वेबसाइट से लिंक किया जाना है। हालांकि समयसीमा बीतने के बाद भी स्कूलों ने इसके विशेष प्रयास नहीं किए गए। कुछ स्कूलों ने वेबसाइट बनवाई तो अधिकतर ने वेबपेज तैयार कराया है।
● स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनवाने का दिया गया था विभाग की ओर से निर्देश
● आदेश के पालन में कई विद्यालय खर्च के कारण जता रहे हैं असमर्थता