लखनऊ- :ब्लॉक में पांच-पांच शिक्षकों से बनाए गए शिक्षक संकुल के रिक्त पदों को दो हफ्ते के अंदर भरा जाएगा। चयन के बाद संकुल के सदस्यों का एक दिवसीय आरिएंटेशन किया जाएगा। उनके बीच कामों का विभाजन भी किया जाए। इस संबंध में महानिदेशक विजय किरन आनंद ने निर्देश जारी कर दिया है।उन्होंने सचेत किया कि शिक्षक संकुल के सदस्य किसी भी परिस्थिति में विद्यालय अवधि में अन्य विद्यालय, बीआरसी या बीएसए कार्यालय नहीं जाएंगे। यदि ऐसी कोई शिकायत आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्देशों के मुताबिक शिक्षक संकुल के सदस्य अपने स्कूल में रहते हुए संकुल के अन्य विद्यालय / शिक्षकों को अकादमिक सहयोग प्रदान करेंगे। वे संकुल, व्हाट्सएप, ऑनलाइन या फोन के माध्यम से दूसरे स्कूलों या शिक्षकों की मदद करेंगे। संकुलों की मासिक बैठक का आयोजन स्कूल के समय के बाद ही किया जाएगा। इन मासिक बैठक में बेस्ट प्रैक्टिस, नवाचार, शैक्षिक वीडियो पर आधारित अकादमिक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। 20 जुलाई तक नए शिक्षक संकुलों का चयन कर उन्हें प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट किया जाए। शिक्षक संकुलों का गठन नवाचारों व बेस्ट प्रैक्टिस आदि के प्रचार-प्रसार के लिए हुआ था। शिक्षक संकुल में चयनित शिक्षकों पर अपने स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का जिम्मा है।
102
previous post