नई दिल्ली,। अग्निपथ पर विरोध के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, है कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। वहीं थल सेना प्रमुख ने कहा है कि थल सेना में भर्ती दिसंबर में शुरू होगी।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। अगले दो दिनों में अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद पंजीकरण और रैलियों आदि की जगह तय होगी।
अगले साल तक तैनाती: सेना प्रमुख ने कहा कि इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा और अगले साल के मध्य तक तीनों सेनाओं में इन्हें तैनात कर दिया जाएगा।
युवाओं को मौके मिलेंगे:जनरल मनोज पांडे ने कहा कि 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने संबंधी सरकार का निर्णय सेना को मिल गया है। सेना प्रमुख ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की जाएगी। हमारी यूनिट्स अग्निपथ योजना को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक हैं।