चाबी के विवाद में आपस में भिड़े शिक्षक, मारपीट
अलीगढ़। थाना लोधा क्षेत्र के मादरखेड़ा में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों में मारपीट हो गई। यह मामला थाने में पहुंच गया है। दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है।
गांव मादरखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात दो शिक्षक सिर्फ कमरे की चाबी के विवाद को लेकर आपस में उलझ गए। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई फिर उनमें जमकर मारपीट हो गई। किसी तरह अन्य शिक्षकों ने पहुंचकर मामला शांत कराया। हालांकि दोनों ही शिक्षक थाने पहुंच गए और उन्होंने अलग- अलग तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master।