शिक्षिका को जेल भेजते ही आपत्तिजनक पोस्ट पर ब्रेक
प्रयागराज, । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाली शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा और जेल भेजने की कार्रवाई से अन्य लोगों ने भी डर बैठ गया है। लोगों की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी सहित संबंधित अन्य पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से बचने की गुजारिश की जानें लगी। दूसरी ओर शिक्षिका पर पुलिस कार्रवाई के साथ ही स्कूल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया। घूरपुर क्षेत्र के अमरेहा गांव की अजरा फातिमा गौहनिया स्थित एमबी कांवेंट स्कूल में शिक्षिका थी। इनकी ओर से दो दिन पूर्व फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को आक्रोशित लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर कार्रवाई की मांग की। इस पर घूरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी की। साथ ही स्कूल प्रबंधन ने स्कूल से भी बर्खास्त कर दिया। इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर कई दिनों से तमाम आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी और धड़ाधड़ वायरल किए जा रहे पोस्ट पर एकाएक ब्रेक लग गया।