लखनऊ। धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर अब स्कूलों को सौंपे जा रहे हैं। शहर के 128 स्कूलों को उतारे गए लाउडस्पीकर मिल चुके हैं। लखनऊ में पांच हजार के करीब 1640 सरकारी स्कूल हैं। निजी और सहायता प्राप्त मिलाकर कुल पांच हजार के करीब स्कूल हैं। अब इन स्कूलों में धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर सुबह की प्रार्थना में काम आएंगे। स्कूलों में होने वाली खेल प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रमों में इनका उपयोग हो सकेगा।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लाउडस्पीकर प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों को दिए जाएंगे। गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के अनुसार निजी स्कूलों में लगभग सब जगह लाउडस्पीकर हैं। दिक्कत सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ है।