हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया है। स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में 285 एडीजे,121 सिविल जज सीनियर डिवीजन व 213 सिविल जज जूनियर डिवीजन शामिल हैं। सभी न्यायिक अधिकारियों को चार जुलाई तक वर्तमान तैनाती स्थान से अपना चार्ज सौंपने का निर्देश दिया गया है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित अपर जिला जजों में इलाहाबाद की ऋचा जोशी को प्रतापगढ़, मृदुल कुमार मिश्र को मेरठ, यास्मीन अकबर को मेरठ, मनीष कुमार को मुरादाबाद, रामकेश को बदायूं, नुसरत खान को मेरठ, वीरभद्र को एटा, मृदुला मिश्रा को गाजियाबाद, सुनीता सिंह नागौर को फतेहपुर व मुनव्वर जहां को मैनपुरी स्थानांतरित किया गया है। नई दिल्ली में तैनात अनिरुद्ध कुमार तिवारी, रामपुर के प्रदीप कुमार, हरदोई से रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, मथुरा से मयूर जैन, इटावा से रामप्रताप सिंह राना और निर्भय प्रकाश को ललितपुर से इलाहाबाद भेजा गया है। इसी प्रकार कौशाम्बी से योगेश कुमार को बदायूं, वीना नारायण को मेरठ व दिनेश तिवारी को आगरा भेजा गया है जबकि बुलन्दशहर से रामप्रताप सिंह एवं कासगंज से राकेश कुमार को कौशाम्बी स्थानांतरित किया गया है। प्रतापगढ़ में तैनात अजय कुमार त्रिपाठी को कानपुर नगर, महेश कुमार को सहारनपुर व संतोष कुमार तिवारी को कानपुर नगर स्थानांतरित किया गया है और मथुरा में नियुक्त हर वृंद सिंह, मेरठ की स्नेहलता सिंह, हमीरपुर के गोबरी प्रसाद व अलीगढ़ से नंद प्रताप ओझा को प्रतापगढ़ भेजा गया है।
सिविल जज सीनियर डिवीजन स्तर के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में इलाहाबाद में तैनात निधि सिसौदिया को सहारनपुर, नम्रता सिंह को मैनपुरी, नीरज कुशवाहा को इटावा, श्रेया भार्गव को रायबरेली, तारकेश्वरी प्रसाद सिंह को सहारनपुर व प्रज्ञा सिंह को इटावा भेजा गया है जबकि मुरादाबाद के नीतिवन निगम, मथुरा की दीक्षा श्री, सिद्धार्थनगर के शैलेश कुमार मौर्य, शाहजहांपुर के दिनेश कुमार गौतम एवं हाथरस के डॉ लकी को इलाहाबाद स्थानांतरित किया गया है। कौशाम्बी के विनय कुमार को कासगंज और शाहजहांपुर में नियुक्त आभा पाल को कौशाम्बी भेजा गया है। प्रतापगढ़ की आकांक्षा मिश्रा को मेरठ व आजमगढ़ के अनुपम दुबे को प्रतापगढ़ स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार सिविल जज जूनियर डिवीजन स्तर के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में इलाहाबाद में तैनात अमित कुमार सिंह को बदायूं, श्रीकांत गौरव को देवरिया, अमित कुमार वर्मा को शाहजहांपुर, आनंद कुमार को पीलीभीत, दिव्या सिंह को रायबरेली, शिवार्थ खरे को महोबा व स्वरांगी शुक्ला को शाहजहांपुर भेजा गया है। प्रतापगढ़ में नियुक्त शामली मित्तल को सहारनपुर, कीसा जहीर को लखनऊ व ललिता यादव को मिर्जापुर भेजा गया है जबकि मिर्जापुर की भावना भारतीय व मथुरा के सुमित कुमार प्रतापगढ़ स्थानांतरित किए गए हैं।