उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। पुरुष शाखा में 98 और महिला शाखा में 21 कुल 119 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार 13 मार्च को आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम पूरी तरह से औपबंधिक है। अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही संस्तुति भेजी जाएगी। सत्यापन के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। पुरुष शाखा में बृजेश कुमार यादव, विष्णु कांत गुप्ता और गोविंद शुक्ला क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर हैं। वहीं महिला शाखा में ज्योति वर्मा ने प्रथम, श्वेता पांडेय द्वितीय और प्रियंका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
105
previous post