परिषदीय स्कूलों में शिक्षा सत्र 2022-23 में पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक आयोजन होगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं व स्काउट गतिविधियों का आयोजन करने और पहली से लेकर आठवीं तक के प्रत्येक बच्चे को उसकी रुचि के अनुसार खेलकूद की गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय स्तर पर अगस्त में और राज्य स्तर पर नवंबर में प्रतियोगिताएं होंगी।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय स्तर से न्याय पंचायत स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिताएं 1 अगस्त तक होंगी। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर सितंबर के पहले हफ्ते तक और जिले स्तर पर अक्तूबर के पहले सप्ताह तक आयोजन होंगे। मंडल स्तर पर नवंबर के पहले सप्ताह तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 30 नवंबर तक होंगी। इस संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) व सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि सप्ताह में पहले चार दिन खेलकूद व व्यायाम और अंतिम दो दिन स्काउट की गतिविधियों का नियमित आयोजन कराया जाए। इसका ब्योरा स्कूल रजिस्टर में रखा जाए।
खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय स्तर पर बच्चों का चयन करके उन्हें तैयार किया जाए। बच्चे की रुचि के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के प्रत्येक बच्चे को किसी न किसी खेल से अवश्य जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। टीम चयन में सभी ब्लॉक के अच्छे खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व होने का निर्देश दिया गया है। चयन प्रक्रिया के लिए विभिन्न खेल एसोसिएशन के विशेषज्ञों व खेल विभाग के अधिकारियों को बुलाने के लिए कहा गया है। प्रत्येक जिले, मंडल से प्रथम विजेता टीम राज्य स्तरीय रैली में प्रदर्शन करेगी।
ये होंगी प्रतियोगिताएं
खेल : एथलेटिक्स, कुश्ती, वॉलीबाल, खो-खो, टेबिल टेनिस, जिमनास्टिक, व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन, योगा, जूडो, बॉस्केटबाल, तैराकी, फुटबाल, क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, हैंडबाल, बैडमिंटन।
सांस्कृतिक कार्यक्रम : लोकगीत, लोकनृत्य, राष्ट्रीय एकांकी।
समूह गान एवं अंत्याक्षरी।