व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता जब अपने मोबाइल फोन से भेजे गए संदेश को चुनेंगे तो एडिट का विकल्प दिखाई देगा। अभी संदेश को कॉपी और फॉरवर्ड करने का ही विकल्प दिखाई देता है। नए फीचर में एडिट बटन चुनने पर आप अपने संदेश को भेजने के बाद भी किसी टाइपो या संदेश में लिखी अपनी बात को ठीक कर सकते हैं।
नई दिल्ली,। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप जल्द ही ऐसा फीचर ला रहा है जिसमें कोई संदेश भेजने के बाद भी उसमें बदलाव किया जा सकेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेजिंग ऐप फिलहाल बीटा वर्जन पर एडिट बटन का परीक्षण कर रहा है।
अभी व्हाट्सऐप पर भेजे गए संदेश को केवल डिलीट किया जा सकता है, उसे एडिट नहीं किया जा सकता है, लेकिन नए फीचर में इस कमी को दूरी करने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि एडिट बटन आ जाने पर उपभोक्ताओं को मैसेज भेजने का और बेहतर अनुभव मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने करीब पांच साल पहले इस फीचर पर काम करना शुरू किया था।