UP Aided Junior High School Teacher Result : अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का संशोधित परिणाम 17 अगस्त से पहले जारी होगा। सूत्रों के अनुसार 17 अगस्त को इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होनी है। उससे पहले संशोधित परिणाम घोषित हो जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परिणाम में संशोधन का काम पूरा करते हुए पुराना परिणाम निरस्त करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जा सकता है।
शासन से मंजूरी मिलने के बाद पहले पुराना परिणाम निरस्त करेंगे और फिर संशोधित परिणाम जारी कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल को एक समिति का गठन करते हुए आपत्तियों की जांच कराई थी। 571 शिकायतों के मिलान में 132 सही पाई गई। शासन ने आठ जून को संपूर्ण परिणाम का मूल्यांकन कराते हुए संशोधित परीक्षाफल घोषित करने के आदेश दिए थे।
17 अक्तूबर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित सहायक अध्यापक के 2,71,066 अभ्यर्थियों में से 45,257 (16.69%) और प्रधानाध्यापक के लिए सम्मिलित 14,928 अभ्यर्थियों में से 1,722 (11.53%) अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। इसका परिणाम 15 नवंबर को घोषित हुआ था।