नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज और सतर्कता डोज के बीच अंतर को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया है। नई व्यवस्था को लागू करने के लिए कोविन प्रणाली में जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में बुधवार को कहा कि यह संशोधन टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटागी) की स्थायी तकनीकी उपसमिति की सिफारिश के बाद किया गया है जो बदलते वैज्ञानिक साक्ष्यों और वैश्विक चलन के मद्देनजर की गई है।
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group on Immunization, NTAGI) ने भी इस सिफारिश पर मुहर लगाई जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैला लिया। अब नए आदेश के तहत कोविड रोधी वैक्सीन की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को मौजूदा 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब निर्णय लिया गया है कि निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों में दूसरी खुराक की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद 18 से 59 वर्ष के सभी लाभार्थियों को एहतियाती खुराक दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) का कहना है कि 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के साथ स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों में दूसरी खुराक की तारीख से 6 महीने बाद एहतियाती खुराक नि:शुल्क दी जाएगी। नई व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए टीकाकरण की COWIN प्रणाली में बदलाव किए गए हैं। मंत्रालय ने इस बाबत सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करने को कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राजेश भूषण की ओर से जारी पत्र में अधिकारियों से नए निर्देश का व्यापक प्रचार प्रसार करने को भी कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार हर घर दस्तक 2.0 अभियान के तहत कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVCs) के साथ घरेलू स्तर पर सभी लाभार्थियों को एहतियाती खुराक का लाभ देने के लिए तत्पर है। वहीं राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक टीकाकरण का आंकड़ा 198.20 करोड़ डोज (1,98,20,86,763) को पार कर गया है।