लखनऊ। इस शैक्षिक सत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने में बेसिक शिक्षा विभाग भी सहयोग करेगा। इन केन्द्रों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चे भी डेस्क पर रख कर पढ़-लिख सकेंगे। इसकी शुरुआत 12879 आंगनबाड़ी केन्द्रों से होगी। केन्द्र सरकार ने वार्षिक कार्ययोजना की बैठक में यूपी सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही खेलकूद के लिए अलग से बजट दिया जाएगा। 69 करोड़ रुपये का बजट इसके लिए मंजूर किया है।
79