प्रयागरा। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती की परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने की मांग लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि शासन ने आठ जून को पुनर्मूल्यांकन का निर्णय लेकर संशोधित परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। लेकिन एक महीने से अधिक बीतने के बावजूद संशोधित परिणाम जारी नहीं हो सका है। रजिस्ट्रार मनोज अहिरवार ने अभ्यर्थियों से मुलाकात कर बताया कि संशोधन का कार्य चल रहा है। शासन की अनुमति से परिणाम जारी करेंगे।
86
previous post