म्योरपुर,
बेसिक शिक्षा विभाग एवं शिव नाडर फाउंडेशन के समन्वय से शिक्षकों का आईसीटी/स्मार्ट पद्धति से शिक्षकों को बढ़ावा देने व स्मार्ट क्लास के सफल संचालन के लिए दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का गुरूवार को म्योरपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर समापन हुआ। समापन में खंड शिक्षाधिकारी म्योरपुर ने शिक्षकों को शिक्षण के कुछ टिप्स भी बताए।
ब्लाक संसाधन केंद्र म्योरपुर पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं शिव नाडर फाउंडेशन के तत्वावधान में स्मार्ट क्लास का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में कक्षा एक और दो में शिक्षण कार्य करने वाले म्योरपुर व बभनी से करीब तीन दर्जन शिक्षकों को स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर के माध्य्म से शिक्षण कार्य करने को प्रशिक्षित किया गया। शिव नाडर फाउंडेशन ने पाठ्यक्रम को पढाने के लिए आडियो व वीडियों शिक्षण सामग्री विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया। शिक्षक पाठ्य योजना के माध्यम से बच्चों को चित्र व वीडिओ दिखाकर पाठ को रोचक बनाकर शिक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षु विद्यालय में जाकर विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षकों को स्मार्ट बनाएं। प्रशिक्षण में उपस्थित लोगों से स्मार्ट क्लास चलवाकर भी प्रशिक्षुओं से देखा गया। प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी विश्वजीत कुमार ने शिक्षकों को भीड़ का हिस्सा न बन कर कुछ अलग करके दिखाने को कहा। शिक्षकों को शिक्षण कार्य के प्रति प्रेरित करते हुए उन्होंने अपील किया की सभी शिक्षक पढ़ने की आदत डाले और विद्यालय समय से जाए। इस मौके पर जिला समन्वयक प्रेरणा सारथी विपिन शुक्ला, प्रशिक्षक सजंय, अरविंद थे।