लखनऊ, राज्य सरकार ने वाराणसी के जिलाधिकारी के पद से कौशलराज शर्मा का प्रयागराज मंडलायुक्त के पद पर किया गया तबादला 24 घंटे के अंदर ही निरस्त कर दिया है। वह अपने पद पर यथावत बने रहेंगे। इसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय का हस्तक्षेप माना जा रहा है। वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और मौजूदा समय कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चल रही हैं। कौशल की बेहतर कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्हें वहीं बनाए रखने को कहा गया है।
आजमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को प्रयागराज का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। कौशल का तबादला रद्द होने से कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम का भी रोक दिया गया है। वह कुशीनगर डीएम के पद पर यथावत बने रहेंगे। मनीष चौहान आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को आजमगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया है। रविंद्र कुमार का डीएम उनाव से डीएम कुशीनगर के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए उन्हें विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया है