चंदौली।
सदर बीआरसी सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक इकाइयों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं एक प्रतिनिधिमंडी बीएसए से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समस्याओं के शीध्र निस्तारण कराए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चयन वेतनमान पत्रावलियों का लंबित होना कार्यालय की उदासीनता एवं घोर लापरवाही है। इसका शीघ्र निस्तारण कराया जाए। चयन वेतनमान का लाभ ले रहे शिक्षकों के अवशेष एरियर का भुगतान लेखा कार्यालय में लंबित है। इसका समयबद्ध भुगतान किया जाए। जिले में पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी किया जाए। इसके अलावा अन्य मांग उठाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हैदर अली खा, अरविंद सिंह, अमरनाथ दुबे, प्रमोद कुमार, विकास सिंह, संतोष सिंह, प्रेम शंकर मिश्र, फैकरुद्दीन, राकेश, उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।