यूपी के बरेली में महिला शिक्षकों के साथ एक हेडमास्टर की बदतमीजी का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि हेडमास्टर महिला शिक्षकों की चोरी-छिपे वीडियो बनाता था। जब महिला शिक्षकों ने इसका विरोध किया तो हेडमास्टर ने महिलाओं के साथ न केवल बदतमीजी की बल्कि उन पर पत्थरबाजी भी की। हेडमास्टर की इस हरकत का वीडियो स्कूल में मौजूद लोगों ने बनाया और वायरल कर दिया। वीडिया वायरल होने के बाद बीएसए ने एक्शन लिया और हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने क्यारा एवं फतेहगंज पश्चिमी के बीईओ को प्रधानाध्यापक के आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई के बाद आरोपी शिक्षक शनिवार को स्कूल नहीं पहुंचा था। वहीं, फरीदपुर बीईओ ने शिक्षिकाओं और बच्चों के बयान दर्ज किए हैं।
मामला फरीदपुर के सैदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल का है। यहां प्रधानाध्यापक खुर्शीद ने स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ बदतमीजी की थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षिकाओं के विरोध के बाद प्रधानाध्यापक खुर्शीद ने ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पुलिस ने खुर्शीद को गिरफ्तार करके शांति भंग में कार्रवाई कर दी थी। शुक्रवार को ईंट पत्थर फेंकते हुए प्रधानाध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो गया है।
शनिवार को वायरल हुए वीडियो की जांच करने के लिए बीएसए ने फरीदपुर के बीईओ शशांक शेखर मिश्रा को सैदपुर के प्राइमरी स्कूल भेजा। बीईओ ने स्कूल के बच्चों और शिक्षिकाओं के अलग-अलग बयान दर्ज किए। शिक्षिकाओ ने बताया कि पिछले साल प्रधानाध्यापक ने रसोईया के साथ छेड़खानी भी की थी। मामले में समझौता करा दिया गया था। प्रधानाध्यापक की अश्लीलता के आरोप की कार्रवाई न होने की वजह से उसके हौसले और बुलंद हो गए। इसके बाद से वह अक्सर शिक्षकाओं की वीडियो बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था।
विवादों से है पुराना नाता
आरोपी प्रधानाध्यापक खुर्शीद का विवादों से पुराना नाता है। स्कूल में तैनात सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर प्रधानाध्यापक का विरोध किया था। आरोपों से घिरने के बाद प्रधानाध्यापक ने वीआरएस मांगा। लेकिन विभाग ने उसे कार्य से छुट्टी नहीं दी। बयान दर्ज होने के बाद बीएसए विनय कुमार ने प्रधानाध्यापक खुर्शीद को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
तीन दिन में टीम सौंपेगी जांच रिपोर्ट
बीएसए विनय कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। क्यारा और फतेहगंज पश्चिमी के बीईओ को आरोपी की जांच करने के लिए लगाया गया है। तीन दिन में टीम अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रधानाध्यापक के कई वीडियो वायरल
बीएसए की ओर से सस्पेंड किए जाने के बाद सैदपुर का प्रधानाध्यापक खुर्शीद तमाम विवादों में और घिर गया है। शिक्षिकाओं ने मोर्चा लेते हुए उसे कई पुराने वीडियो वायरल किए हैं। वायरल वीडियो में वह मोबाइल से शिक्षिकाओं के फोटो खींचता हुआ और हाथ उठाकर शिक्षिकाओं को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में शिक्षिकाएं फोटो खींचे जाने का विरोध करती दिखाई दे रही हैं। शिक्षिकाओं ने बताया कि प्रधानाध्यापक खुर्शीद कई महीनों से अश्लील हरकतें करते हुए शिक्षिकाओं के फोटो खींच रहा था