बिनौली। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एलीडर्स यूपी अवार्ड के लिए जनपद बागपत से दो शिक्षिकाओं का चयन हुआ है
परिषदीय विद्यालय में कार्यरत स्वयं प्रेरित ऊर्जावान देवनी सेवी शिक्षकों का एक स्वतस्फूर्त समूह है, जिसका नेतृत्व [weat जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेट मिश्र करते हैं। एलीडर्स परिषदीय शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने भारत मिशन की दक्षता को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री शिक्षकों की संवर्धन क्षमता बढ़ाने जैसे कार्यों के लिए ये पुरस्कार देता है। इसके लिए प्रदेश के 75 जनपदों के 150 शिक्षकों को अवार्ड के लिए चुना है।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बीएसए को भेजे पत्र बताया कि जनपद बागपत के बिनौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिनौली नंबर एक की प्रधान अध्यापिका कविता सिंह और पिलाना ब्लॉक के हिसावदा के कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापिका सरिता को अवार्ड के चयनित किया है। शिक्षिकाओं के चयन पर सहयोगियों ने खुशी जताई।