डुमरियागंज, क्षेत्र में एक विद्यालय का वीडीओ गुरुवार वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शिक्षक विद्यालय संचालन के दौरान कक्षा में टाट पट्टी पर लेटा हुआ है। उसका शरीर आधा भाग खुला हुआ है। कुछ बच्चे कक्षा में बैठे हैं। वायरल वीडिओ दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि 8 अगस्त को मुझे दवा खाने के बाद पसीना होने लगा और दिल की धड़कन बढ़ गई। मैं जमीन पर ही लेट गया था। इस दौरान एक व्यक्ति आया और परिसर का वीडियो बनाते हुए अंदर तक आ गया। उसने मेरा भी वीडियो बना लिया। कहा मैं पत्रकार हूं, 25 सौ रुपये दे दो वरना वीडियो वायरल कर दूंगा। मैंने बीमारी भी उसे बताई थी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 60 बच्चे हैं। एक शिक्षिका भी तैनात है जो प्रसूता अवकाश पर हैं। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। विद्यालय के प्रधानायापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।