बुलन्दशहर : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए बाल वाटिकाएं बनाई जाएंगी। बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इनमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगेंगे और बच्चों को इनके बारे में विस्तार से बताया जाएगा। पहले चरण में जिले के 50 स्कूलों का चयन होगा।
बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि बाल वाटिका बनाने के लिए स्कूल महानिदेशक ने दिए आदेश दिए हैं। वाटिकाओं में शीशम, जामुन, नीम, तुलसी, पीपल सहित 12 प्रकार के पौधे होंगे। किस तरह यह पौधे पर्यावरण का संरक्षण करते हैं इसके बारे में उन्हें विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक के बीईओ को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। दो माह के भीतर बाल वाटिकाएं तैयार हो जाएंगी।