लखनऊ
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत मृतक आश्रितों के शैक्षिक प्रमाणपत्र मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अभियान चला कर 27 अगस्त तक शतप्रतिशत अंकपत्र व प्रमाणपत्र अपलोड किए जाएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग में 24471 मृतक आश्रित कार्यरत हैं जिसमें से 50 फीसदी के अभिलेख पोर्टल पर नहीं है।
इनमें से 14161 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 9072 शिक्षक और 946 लिपिकीय कर्मचारी हैं लेकिन इनमें से हर श्रेणी में लगभग 50 फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपने सभी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए हैं। वहीं शत-प्रतिशत शिक्षकों ने अपनी बीएड, बीटीसी, डीएलएड के आर्हता संबंधी अभिलेख नहीं दिए हैं।
इनमें 7333 कर्मचारियों ने अपनी हाईस्कूल और 9155 ने अपना हाईस्कूल सर्टिफिकेट पोर्टल पर नहीं डाला है। 8545 ने इंटरमीडिएट का अंकपत्र और 10629 ने प्रमाणपत्र नहीं डाला है। इसी तरह 12942 ने स्नातक का अंकपत्र और 18543 ने प्रमाणपत्र नहीं दिया है। सरकार ने मानव संपदा पोर्टल पर विभागीय कर्मचारियों का ब्यौरा अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इसकी मदद से विभागों में फजीवाड़े की पकड़ हो रही है।