राज्यपाल ने स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया
राज्यपाल ने समारोह में 68 व्यक्तिगत स्पर्धा के विजेताओं तथा 12 टीम स्पर्धा की विजेता टीमों को पदक देकर सम्मानित किया। विजयी खिलाड़ी विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 20 स्वर्ण, 20 रजत और 28 कांस्य पदक प्राप्त किए जबकि टीम स्पर्धा में 4 स्वर्ण, 2 रजत तथा 4 कांस्य पदक के साथ-साथ दो टीमों ने प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने का पुरस्कार प्राप्त किया।
लखनऊ, । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों में भारत के पारम्परिक स्वदेशी खेलों को बढ़ावा दिए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा है कि घरेलू खेलों की समृद्ध विरासत हमारे पास है। इसके लिए बड़े संसाधनों की जरूरत भी नहीं है। जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो हमें स्वदेशी परम्परागत खेलों को बढ़ावा देना चाहिए।
प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने ये बातें सोमवार को राजभवन स्थित गांधी सभागार में जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया। खिलाड़ियों का यह सम्मान समारोह महान हॉकी खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। राज्यपाल ने कहा शिक्षा और खेल भावना से राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण और नैतिक उन्नयन होता है।