पूरनपुर/अमरैयाकलां। गांव अमरैयाकलां के कंपोजिट स्कूल में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया गया। इसको लेकर शिक्षकों ने अपने-अपने विचार भी रखे। बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की उनके बारे में शिक्षकों को जानकारी दी गई।
संकुल स्तरीय शिक्षक सामूहिक संगोष्ठी में नोडल संकुल शिक्षक ने विद्यालय में किचन गार्डन, बिटिया की बगिया के विकसतीकरण एवं रख-रखाव, गणित किट, विज्ञान किट, गतिविधि, पोस्टर चार्ट, गणित संख्या चार्टों के बारे में बताया। संकुल शिक्षकों ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में हो रही कम प्रतिभागिता, पुस्तकालय में पुस्तकों के आवंटन एवं अभिलेखीकरण, एसएमसी, पीटीएम के आयोजन एवं उनके अभिलेखीकरण, स्कूल रेडीनेस, बाल वाटिका के अंतर्गत बारह सप्ताह की कार्य योजना व समृद्ध मॉड्यूल, प्रेरणा पोर्टल पर खाद्यान्न एवं कन्वर्जन काष्ट अपलोड करने व डीबीटी ऐप में बच्चों के डाटा अपलोडिंग को वेरीफिकेशन करने, निपुण भारत मिशन, अभ्यास पत्रक, पुनरावृति आकलन, रिमेडियल टीचिंग एवं गृह कार्य आदि के बारे में जानकारी दी। कई शिक्षकों ने अपने स्वनिर्मित टीएलएम का बेहतरीन प्रदर्शन कर बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीक़े बताए। संगोष्ठी में संकुल क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक मौजूद रहे।