सिराथू ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मवई केवट में डायट प्राचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न हुई। बैठक में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। बताया कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को नि:शुल्क ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी, बैग की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खाते मे भेजी जाती है। प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को सुबह तैयार कर प्रतिदिन विद्यालय भेजें एवं वापस आने पर उनसे विद्यालय में पढ़ाए गए पाठ के बारे में जानकारी प्राप्त करें। इस प्रकार से बच्चों का शिक्षण अधिगम स्तर उच्च हो सकेगा। डॉ. संदीप त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, सतीश शर्मा, आदि मौजूद रहे।
140
previous post