नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 46 शिक्षकों को स्कूली शिक्षा मैं उनके अद्वितीय योगदन के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ सम्मानित करेंगी। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में इन शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना के तीन तीन शिक्षक शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से खुर्शीद अहमद का नाम शामिल है। शिक्षा मंत्रालय देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल पांच सितंबर को विज्ञान भवन में एक समारोह आयोजित करता रहा है।
तीन चरणों की प्रक्रिया के माध्यम से इन शिक्षकों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाता है। एक अधिकारी ने बताया, शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य उनके अद्वितीय योगदान को मान्यता देना है। इन शिक्षकों ने न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा है, बल्कि छात्रों की जिंदगी को भी समृद्ध किया है।