कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय जमालपुर विकासखंड सहावर में एमडीएम के तहत बच्चों को दिये जाने वाले दुध में कमी करने की बात उजागर हुई। जांच की शिकायत सही पाए जाने पर डीएम ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का निर्देश बीएसए को दिया है।
डीएम को शिकायत मिली कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है शिकायत पर डीएम ने जमालपुर
प्राथमिक स्कूल को जांच करने का निर्देश जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजय कुमार को दीं जांच के दौरान विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं को 34.3 लीटर दूध एवं 34.3 किलो चावल का उपभोग करना था। परंतु विद्यालय ने मात्र 18 लीटर दूध एवं 14.3 किलो चावल छात्र छात्राओं को वितरित किए। जिला खाद्य अधिकारी ने इस संबंध में रसोइया कर्मचारियों एवं प्रधानाध्यापक गंगा सिंह के बयान दर्ज किए। प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबंधन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। ग्रामीणों और अभिभावकों ने जांच अधिकारी को बताया कि मेन्यू के अनुसार छात्र छात्राओं को खाना नहीं दिया जाता। जांच में शिकायत सत्य पाई गई।