शासन की अनुमति के बगैर फिर आधार किया अनिवार्य
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कक्षा नौ व 11 के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण और 10 व 12 के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर यूपी बोर्ड रोज आंख-मिचौली कर रहा है। शासन की अनुमति के बगैर कभी आधार की अनिवार्यता कर दी जाती है तो कभी बिना आधार के रजिस्ट्रेशन होने लगता है। यूपी बोर्ड अगस्त के पहले सप्ताह में आधार नंबर अनिवार्य कर दिया था। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ में यह समाचार प्रकाशित होने के बाद आधार की बाध्यता (इम्बार्गो) को हटा लिया गया था। लेकिन दो दिन पहले फिर से आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड से पंजीकरण में आधार अनिवार्य करने के लिए दो बार प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। लेकिन लिखित अनुमति मिले बगैर वेबसाइट पर कभी इम्बार्गो लगा देते हैं तो कभी हटा लेते हैं।
168
previous post