लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों तक पक्की सड़कों का निर्माण व जलनिकासी की भी समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह व महामंत्री आशुतोष मिश्र ने मुख्यमंत्री व महानिदेशक स्कूल शिक्षा को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में सड़क निर्माण व नालियों का निर्माण प्राथमिकता से कराने की मांग की है।