प्रयागराज:छात्र-छात्राओं को 12वीं पास करने के बाद आगे पढ़ाई के लिए फिर टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इसके लिए 12 सितंबर सोमवार से फिर आवेदन होगा। कॉलेज प्रबंधन छात्रों की सूची के आधार पर डिजि शक्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद वितरण शुरू होगा। प्रयागराज में अब तक 52 हजार 759 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए जा चुके हैं, जबकि इस वक्त जिले में 10 हजार 790 टैबलेट और स्मार्ट फोन का स्टॉक उपलब्ध है।गत वर्ष प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर से यह योजना शुरू की थी। इसके बाद कुछ कारणों से वितरण नहीं हो सका था। एक बार फिर प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। एडीएम नागरिक आपूर्ति जेपी सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एमडी उत्तर प्रदेश डवलपमेंट सिस्टम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सभी जिलों में एक बार फिर आवेदन के लिए कहा है। आवेदन आते ही वितरण शुरू हो जाएगा
84
previous post