प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2022 सत्र 14 सितंबर से ही शुरू हो चुका है और अब तक सीधे प्रवेश पर निर्णय नहीं हो सका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से दूसरे चरण के कॉलेज आवंटन के बाद नौ सितंबर तक प्रवेश की सूचना मांगी गई थी। जिलों से मिली सूचना के अनुसार दो चरणों के बाद तकरीबन 41 हजार अभ्यर्थियों ने डीएलएड में प्रवेश लिया है। डायट की 10600 और निजी कॉलेजों की 206000 कुल 216600 सीटों में से 20 प्रतिशत पर भी प्रवेश न होने से निजी कॉलेजों के प्रबंधक परेशान हैं।
116
previous post