जिले के शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए एक बार फिर स्मार्ट फोन और टैबलेट दिया जाएगा। इसके लिए डिजी शक्ति पोर्टल को सोमवार से खोल दिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार ने बीते साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में एक बड़े कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए थे। बाद में कुछ कारणों से योजना बंद हो गई। पिछले दिनों पोर्टल को खोलने की बात हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से खुल नहीं सका। सोमवार को पोर्टल खोल दिया गया है। अब छात्र-छात्राएं विद्यालय में आवेदन कर अपने आवेदन को अग्रसारित करा सकते हैं। एडीएम नागरिक आपूर्ति जेपी सिंह ने बताया कि जिले में नौ हजार स्मार्ट फोन और टैबलेट हैं। ऐसे में अभी आवेदन आने के बाद तत्काल प्रभाव से वितरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई आवेदन नहीं आया है।
यह है पात्रता शर्त
आवेदन की पात्रता शर्त है कि आवेदनकर्ता चाहे कहीं का भी रहने वाला हो, लेकिन उसे उत्तर प्रदेश के शिक्षण संस्था में अध्ययनरत होना चाहिए। नियमानुसार सभी छात्र-छात्राओं को देना है। अब तक 12वीं पास ऐसे छात्र-छात्राओं को ही यह उपकरण दिए गए हैं जो अंतिम वर्ष में अध्ययनरत रहे हों। आवेदन के बाद उनके प्रमाणपत्रों की जांच कर डिजि पोर्टल पर संस्थान फॉर्म अपलोड करेंगे। इसके इसकी सूची मिलते ही प्रशासन उपकरण वितरित करेगा।
संपादन- देवेन्द्र देव शुक्ल