फेरबदल बाराबंकी समेत सात जिलों में नए सीएमओ
लखनऊ,। बाराबंकी समेत प्रदेश के सात जिलों में नई मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती की गई है। सीएमओ बनाए गए संयुक्त निदेशक स्तर के इन अधिकारियों का आदेश शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र ने जारी कर दिया।
इसके अलावा कई चिकित्सकों के पूर्व में किए गए तबादलों को निरस्त या संशोधित किया गया है जबकि प्रशासनिक आधार पर भी तबादले हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मऊ, शाहजहांपुर, इटावा, हरदोई, बाराबंकी, देवरिया और बस्ती में नये मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती की है। झांसी के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश अग्रवाल को मऊ में सीएमओ बनाया गया है। कानपुर मंडल के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. रामकिशोर गौतम को शाहजहांपुर, एसीएमओ हापुड़ डा. गीताराम को इटावा, सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ कन्नौज के सीएमएस डा. राजेश कुमार तिवारी हरदोई, स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक डा. अवधेश यादव को बाराबंकी, स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डा. राजेश झा देवरिया और महोबा जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. रुद्र प्रसाद मिश्रा को बस्ती का सीएमओ बनाया गया है। बस्ती के सीएमओ डा. हरिदास अग्रवाल को एसीएमओ महाराजगंज बनाया गया है। कई सीएमओ
एसीएमओ बने