अंतरराज्यीय नकल माफिया केएल पटेल की 10 करोड़ की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर दी गई। पुलिस ने मम्फोर्डगंज स्थित उसके दो मकानों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। पुलिस दोपहर में दो बजे के करीब केएल पटेल के मम्फोडगंज स्थित मकान पर पहुंची। इसके बाद डुगडुगी बजवाई गई और फिर दोनों मकान कुर्क कर दिए गए। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक मकान केएल पटेल के जबकि दूसरा मकान उसके व उसके भाई नंदलाल पटेल के नाम से था।
जांच में यह बात सामने आई थी कि केएल पटेल ने ही इन दोनों मकानों को खरीदा था। मकानों को कुर्क करने के बाद इनके बाहर कार्रवाई से संबंधित नोटिसयुक्त बोर्ड भी लगवा दिया गया। इस दौरान एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा व शिवकुटी थाने की फोर्स मौजूद रही।
एक की कीमत 7.5, दूसरे की 2.5 करोड़
शिवकुटी एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुर्क किए गए मकानों का कुल मूल्य लगभग 10 करोड़ है। इनमें से केएल पटेल के नाम पर दर्ज 49.28 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले मकान की कीमत 2.5 और 150.74 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले दूसरे मकान की कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये है, जो केएल पटेल व उसके भाई नंदलाल के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज है।
व्यापम घोटाले में भी आया था नाम
मूल रूप से बहरिया के कप्सा गांव का रहने वाला केएल पटेल कुख्यात नकल माफिया है। 69 हजार शिक्षक भर्ती, रेलवे ग्रुप डी भर्ती, लेखपाल भर्ती समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली में इसका नाम आ चुका है। मप्र के व्यापम घोटाले में भी उसका नाम आया था। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में गिरफ्तार कर उसे सोरांव पुलिस ने जेल भेजा था। वर्तमान में वह जमानत पर है लेकिन फिलहाल वह अपने गांव में नहीं रह रहा है। उस पर शिवकुटी व सोरांव में गैंगस्टर के दो समेत कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।